श्री गहोई वैश्य समाज कटनी

गहोई समाज कटनी

समृद्ध समाज सुसंस्कृत समाज

गहोई समाज कटनी , सभी के लिए गौरवशाली, सुसंपन्न , सुसंस्कारिक, सभी सामाजिक बंधुओं से सहयोग का आवाहन करती है हम एक उन्नतशील और प्रबुद्ध समाज के निर्माण मे हम एक शांतिपूर्ण और प्रबुद्ध समाज के निर्माण में सबसे अधिक योगदान देने में विश्वास करते हैं। हम एक कुरीतियों से मुक्त निर्माण की ओर अग्रसर है और अस्पृश्यता, अंधविश्वास और रूढ़िवादी मान्यताओं को त्याग कर व्यापक सोच और स्वीकृति का वातावरण बनाते हैं।  गहोई समाज कटनी वैवाहिक जानकारी के लिए वैवाहिक पंजीयन पेज  उपलब्ध है जिस पर कोई भी सामाजिक बंधु विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी प्रेषित कर पंजीयन करा इस वेबसाइट का लाभ उठा सकते हैं

  • All Posts
  • Uncategorized
0
TODAY VISIT
Site Visit
0 person/day
Weekly Site Visit
0 person/week

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

गहोई समाज मुख्य क्षेत्र

गहोई एक मध्य भारत में एक व्यापारी  समुदाय है । तथा एक भारतीय उपनाम है।[1] गहोई समुदाय को 12 गोत्रों में बांटा गया है, प्रत्येक गोत्र छः उपजातियों में विभाजित हैं। गहोई समाज का मुख्य क्षेत्र बुंदेलखण्ड है। इस समाज के अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्रों मे रहकर कृषिव्यवसाय तथा गोपालन का कार्य करते है ।

।। कृषिगौरक्ष्यवाणिज्यं वैश्यकर्म स्वभावजम् ।। (श्रीमद् भागवद् गीता) 18 अध्याय 44 श्लोक

ग्रहापति कोक्काल शिलालेख में उल्लिखित “ग्रहापति” परिवार को उसी समुदाय से माना जाता है जिसे अब गहोई के नाम से जाना जाता है।[2] खजुराहो अवस्थित यह शिलालेख जिसपर विक्रम संवत १०५६, कार्तिक मास अंकित है, ग्रहपति परिवार का सबसे पुराण संकेत है[3] गहोई वैश्य महासभा की स्थापना 1930 मे स्व.श्री ज्वाला प्रसाद जी बिलैया जी द्वारा की गयी ।

विज्ञापन

गहोई समाज व्यापारिक समूह

वेबसाइट से संबंधित जानकारी हेतु संपर्क सूत्र – अमित जार- +91-9131595913 
Gahoi vaishya panchayat satsang bhawan , katni (M.P) | Phone: 07622-400519 | Email: office@gahoisamajkatni.org
© 2022-2023  Developed by : Ayush Pandey | Powered by : Sure Protects Security
Translate »